दोस्तों,
मेरा नाम रेणु सिन्हा है और मैं बिहार के मगध क्षेत्रकी हूँ।
मैं एक आम गृहणी हूँ।
इस ब्लॉग, यूट्यूब तथा अन्य सोशल मीडीआ के जरिये मगध के गीतों को जो पारम्परिक है उनको मै गाती हूँ।
उसको एक जगह लिख कर सहेजने का काम कर रही हूँ।
इस ब्लॉग के गीतों को जरूर सुने तथा पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करें।
दोस्तों ,
मगही गीतों , मगही कहावतों , मगही कहानियों, मगध के प्रसिद्ध जगहों तथा मगही में लिखा कुछ भी लेख को एक साथ सहेजने के कार्य में आप भी हमे मदद कर सकते है।
आप हमें इसे भेजे, जिसे हम यहाँ इस ब्लॉग पर आपके नाम तथा फोटो के साथ प्रकासित करेंगे। इसके लिये यहाँ क्लिक करके फॉर्म भरे, हम जल्द ही आप से सम्पर्क करेंगे
जिससे बिहार के पारंपरिक गीतों को बचाया तथा अपनी संस्कृति को बचाया जा सके।
हमें आशा है, कि आप जरुर इस में शामिल होंगे तथा शेयर करना ना भूलेंगे
धन्यवाद दोस्तों
आप मुझे निचे दिये गये लिंक के द्वारा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी फॉलो कर सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your comment, We will reach you as soon as possible.