कौन दिशा में लेके चल रे बटोहिया lyrics in Hindi
Koun Disa Mein Leke Chala Re Batohiya lyrics
कौन दिशा में लेके चल रे बटोहिया।
कौन दिशा में लेके चल रे बटोहिया।।
ए ठहर ठहर की सुहानी सी डगर,जरा देखन दे।देखन दे।
मन भरमाये नयना बाँधे ए डगरिया।
मन भरमाये नयना बाँधे ए डगरिया।।
कही गये जो ठहर दिन जाएगा गुजर ,गाड़ी हाकन द,हाकन दे।
कौन दिशा में लेके चल रे बटोहिया।कौन दिशा में।
पहली बार हम निकले है घर से,किसी अनजान के संघ,
अनजान से पहचान बढ़ेगी तो महक उठेगा तोरा अंग हो,
महक से तू कहि बहक न जाना।
महक से तू कहि बहक न जाना।।
ना करना मोहे तंग हो,
तंग करने का तोहसे नाता रे गुजरिया।
तंग करने का तोहसे नाता रे गुजरिया।।
ए ठहर ठहर की सुहानी सी डगर,जरा देखन दे।देखन दे।
कौन दिशा में लेके चल रे बटोहिया।कौन दिशा में।
कितनी दूर अभी कितनी दूर हैं, ऐ चंदन तोरा गांव हो,
कितना अपना लगने लगे जब कोई बोलाए जब नाम हो।।
नाम न ले तो क्या कह के बुलाये।
नाम न ले तो क्या कह के बुलाये।।
कैसे कराये काम हो।।।
साथी ,मितवा या अनाड़ी कहो गोरिया।
साथी ,मितवा या अनाड़ी कहो गोरिया।।
कही गये जो ठहर दिन जाएगा गुजर ,गाड़ी हाकन द,हाकन दे।
कौन दिशा में लेके चल रे बटोहिया।कौन दिशा में।
ए गुंजा उस उस दिन तोरी सखिया करती थी क्या बात हो,
कहती थी और साथ चलन हो तो आ गये हम तोरे साथ हो।
साथ अधूरा तब तक जब तक।
साथ अधूरा तब तक जब तक।।
पूरे न हो तेरे साथ हो
अब ही तो हमरी हैं बाली रे उमरिया।
ए ठहर ठहर की सुहानी सी डगर,जरा देखन दे।देखन दे।
देखन दे।मन भरमाये नयना बाँधे ए डगरिया।
कही गये जो ठहर दिन जाएगा गुजर ,गाड़ी हाकन दे,...........
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your comment, We will reach you as soon as possible.