सात फेरों के सात वचन Saat Phero Ke Saat Bachan Lyrics In Hindi
Shadi Geet Lyrics in Hindi
तीरथ यात्रा पर जब भी पूजा करने जाइयेगा
साथ लेके चलिएगा, दिल मत दुखाईगा
तीरथ यात्रा पर जब भी पूजा करने जाइयेगा
तीरथ यात्रा पर जब भी पूजा करने जाइयेगा
साथ लेके चलिएगा, दिल मत दुखाईगा
साथ लेके चलिएगा, दिल मत दुखाईगा
साथ लेके चलिएगा, दिल मत दुखाईगा
जैसे अपनी मम्मी पापा का करते हैं सम्मान जी
जैसे अपनी मम्मी पापा का करते हैं सम्मान जी
वैसे मेरे मम्मी पापा का रखना होगा ध्यान जी
वैसे मेरे मम्मी पापा का रखना होगा ध्यान जी
वैसे मेरे मम्मी पापा का रखना होगा ध्यान जी
वादा कीजिये प्यार कभी होगा नही कम जी
वादा कीजिये प्यार कभी होगा नही कम जी
छोड़िएगा न साथ मेरा जन्मों जन्म जी
छोड़िएगा न साथ मेरा जन्मों जन्म जी
छोड़िएगा न साथ मेरा जन्मों जन्म जी
आप थे आजाद जब तक मैं थी कुँवारी जी
आप थे आजाद जब तक मैं थी कुँवारी जी
अब से निभाना होगा सारी जिम्मेदारी जी
अब से निभाना होगा सारी जिम्मेदारी जी
अब से निभाना होगा सारी जिम्मेदारी जी
कुछ भी कीजिये गा छोटा बड़ा व्यापार जी
कुछ भी कीजिये गा छोटा बड़ा व्यापार जी
मेरा भी रहेगा बराबर अधिकार जी
मेरा भी रहेगा बराबर अधिकार जी
मेरा भी रहेगा बराबर अधिकार जी
वादा कीजिये कभी मेरा अपमान नही करेंगे
वादा कीजिये कभी मेरा अपमान नही करेंगे
जुआ नही खेलेंगे मधपान नही करेंगे
जुआ नही खेलेंगे मधपान नही करेंगे
जुआ नही खेलेंगे मधपान नही करेंगे
कभी मत कीजिये गा नियत बईमान जी
कभी मत कीजिये गा नियत बईमान जी
पराई औरत को देखिये गा माँ के सम्मान जी
पराई औरत को देखिये गा माँ के सम्मान जी
पराई औरत को देखिये गा माँ के सम्मान जी
और अधिक जितिया गीत
आव आव ये जितिया माई हमार अंगना
तनी निहाय खइया,थमी परविया नौमि न
जितिया गीत परविया कईली निर्जल
जितिया माई सोने के भोग हम लगाइ
कुछ और विशेष
Lyrics Credits
► Song :- Saat Phero Ke Saat Bachan
► Album :- Saat Phero Ke Saat Bachan
► Singer:- Anjali Bharti
► Lyrics:- Aman Albela
► Music:- Lord Ji
► Label/Company:- Vijay Laxmi Music
अति सुंदर शादी के गीत का लिरिक्स लिखे हैं। सबको जरूर पढ़ना चाहिए।
जवाब देंहटाएं